Today is 'International Women's Day'. In such a situation, this day is of utmost importance to make the society aware of the rights and respect of women. Also, this day is of great importance to raise the spirits of women and to remove the inequality spread in the society. Lack of awareness of the law among women acts as an obstacle in the way of their empowerment. In such a situation, we are going to tell you some such laws, which are important for every Indian woman to know.
आज 'इंटरनेशनल वुमेंस डे' (International Women's Day) है। ऐसे में ये दिन महिलाओं के अधिकार (Women Rights), सम्मान दिलाने (respect of women) के लिए समाज को जागरूक करने के लिए बेहद महत्व रखता है। साथ ही महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने और समाज में फैले असमानता को दूर करने के लिए इस दिन का काफी महत्व है. महिलाओं में कानून के प्रति सजगता की कमी उनके सशक्तीकरण (women empowerment) के मार्ग में रोड़े अटकाने का काम करती है। कई देशों के साथ साथ भारत में भी महिलाओं के लिए कई कानून अधिकार (Women Rights) बनाएं हैं। मगर फिर भी बहुत सी महिलाएं अपने इन अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। ऐसे में आपको बताने जा रहे है ऐसे कुछ कानून, जिन्हें जानना हर भारतीय महिला के लिए जरूरी है।
#InternationalWomensDay #WomensDay2022 #happywomensday #WomenRights
International women day, international women day 2022, women rights, women rights in india, women rights in india in hindi, महिला दिवस, महिला दिवस 2022, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिला अधिकार, औरतों के अधिकार, महिला सम्मान, womens day, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़